इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिए सभी आठ फ्रेंचाइजी टीम यूएई पहुंच चुकी हैं। कोविड-19 के चलते इस साल आईपीएल यूएई में खेला जाना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेफ्टी प्रोटोकॉल के तहत सभी फ्रेंचाइजी टीमों को छह दिन के अनिवार्य आइसोलेशन में रहना पड़ रहा है, इस बीच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स फ्रेंचाइजी टीमों के लिए एक बुरी खबर है।

यूएई के शहर अबु धाबी के नियम के मुताबिक इन दोनों टीमों को आईपीएल के बायो-सिक्योर घेरे में आने से पहले सात दिन का और क्वारंटाइन पीरियड और गुजारना होगा।

केकेआर 20 अगस्त को जबकि मुंबई इंडियंस की टीम 21 अगस्त को अबु धाबी पहुंची। जिन टीमों का क्वारंटाइन पीरियड खत्म हो गया है, वो दुबई में हैं और उनके खिलाड़ियों ने आउटडोर ट्रेनिंग शुरू कर दी है। अबु धाबी में क्वारंटाइन पीरियड 14 दिन का कर दिया गया है, ऐसे में मुंबई इंडियंस और केकेआर की टीम कुछ और दिन होटल रूम में लॉक होकर गुजारने पड़ सकते हैं।

Related News