IPL 2020- आज मुंबई को चुनौती देने उतरेगी केकेआर, मुंबई का पलड़ा है भारी
आज शाम इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक शानदार प्रदर्शन कर रही मुंबई इंडियंस और शाहरूख खान की केकेआर के बीच मुकाबला होगा। दिनेश कार्तिक की कप्तानी में कोलकाता ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है तो वही रोहित शर्मा की टीम भी इस सीजन अपने चैपिंयन होने के सबूत पेश कर चुकी है। जहां मुंबई ने पिछले चार मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि केकेआर की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। आज मुंबई के खिलाफ केकेआर की तरफ से टीम के मुख्य स्पिनर सुनील नरेन का खेलना संदिग्ध है।
बता दें कि वेस्टइंडीज के इस स्पिनर की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिये रिपोर्ट की गई है। नरेन पिछले मुकाबले में भी आरसीबी के विरूद्ध मैदन में नही उतरे थे। केकेआर इस समस्या से समय रहते समाधान चाहेगी। इस समय मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी बेहतरीन है और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (191 रन) और सूर्यकुमार यादव (223 रन) काफी अच्छा प्रदरर्शन कर रहे है। वहीं मध्यक्रम में इशान किशन भी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे है। इसके अलावा पंड्या भाईयों और कायरन पोलार्ड ने भी अपने तेज रन बनाने की अपनी क्षमताओं का अच्छा प्रदर्शन पेश किया है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस समय उसकी बल्लेबाजी परेशानी पैदा कर रही है। जहां एक तरफ टीम के सबसे धमाकेदार बल्लेबाज आंद्रे रसेल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं तो वहीं युवा शुभमन गिल, इयान मोर्गन, नीतीश राणा और कप्तान दिनेश कार्तिक भी कोलकाता के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन में असफल रहे हैं। ऐसे में मुंबई इंडियंस के गेदबाजों जसप्रीत बुमराह, मिशल मैकलेनगन के सामने केकेआर के बल्लेबाजों की कड़ी चुनौती होगी।