इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपर किंग्स को एक और बड़ा झटका लग गया है। सुरेश रैना के बाद टीम के एक और सीनियर खिलाड़ी निजी कारणों से आईपीएल के 13वें सीजन से नाम वापस लेने का बड़ा फैसला लिया है। टीम के सीनियर स्पिनर हरभजन सिंह ने निजी कारणों से टूर्नामेंट से हटने का फैसला लिया है।

40 वर्षीय भज्जी ने शुक्रवार को कहा, 'मैं इस बारे में सीएसके मैनेजमेंट को बता चुका हूं कि मैं आईपीएल में इस साल नहीं खेल सकूंगा। निजी कारणों से मैंने इस साल ब्रेक लेने का फैसला लिया है। मुझे उम्मीद है कि लोग मेरे फैसले का सम्मान करेंगे।

भज्जी टीम के साथ युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना नहीं हुए थे, ऐसा कहा जा रहा था कि वो बाद में टीम से जुड़ेंगे। लेकिन अब उन्होंने साफ साफ कह दिया है कि आईपीएल के 13वें सीजन में वो नहीं खेलेंगे।

Related News