इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में आज दो बड़ी टीमें चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक बेहद अहम मुकाबला होने जा रहा है। इस मैच में आज चेन्नई सुपरकिग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। यानी इसके बाद अब स्टीव स्मिथ के आर्मी को हम थोड़ी ही देर में गेंदबाजी करते हुए देखेंगे। आज का यह मैच अहम इसलिए क्योंकी आज का मैच गवाने वाली टीम का प्लेऑफ में पहुचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी।

जानकारी के लिए बता दें कि यह मुकाबले शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। याद दिला दें कि इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स को दिल्ली कैपिटल्स ने मात दी था, जबकि राजस्थान को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हराया था। इस मुकाबले में राजस्थान की जीत पक्की मानी जा रही थी मगर अहम मोड़ पर मैच के 19वें ओवर में एबी डि विलियर्स ने शानदार खेल दिखाते हुए मैच का रूख अपनी ओर मोड़ लिया और राजस्थान वह मैच हार गई।

इस समय राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छी बात यह है कि उसकी बल्लेबाजी अच्छी हो रही है। बेन स्टोक के आने के बाद पिछले कुछ मैचों में सलामी जोड़ी में बदलाव किया गया था और बेन स्टोक्स के साथ रॉबिन उथप्पा को पारी की शुरुआत के लिए भेजा गया था। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स अपना पिछला मैच अंत के ओवर में जीतते जीतते हार गई। उनके सबसे अहम गेंदबाज ड्वेन ब्रावो के चोटील होने के वजह से वो मैच हार गए। वहीं इस समय महेंद्र सिंह धोनी जिस फिनिशिंग के लिए दुनिया में जाने जाते हैं वो नही कर पा रहे है। ऐसे में आज देखना होगा कि धोनी को रणनीति क्या होती है।

Related News