इंग्लैंड दौर पर टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में अभी तक अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे ओपन लोकेश राहुल पांचवे टेस्ट में टीम से बाहर हो सकते है और उनकी जगह टीम में पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल किया जा सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक किंग्स्टन ओवल में 7 सितम्बर से होने वाले आखिरी टेस्ट मैच में पृथ्वी शॉ को पहला मैच खेलने का मौका मिल सकता है। गौरतलब है कि भारत पहले ही टेस्ट सीरीज में 1-3 से पीछे चल रहा है और अब दोनों ही टीमें आखिरी मैच में टीम में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है।

इस टेस्ट सीरीज में कोहली को छोड़कर भारतीय टीम के अन्य बल्लेबाज अभी तक प्रभावित करने में नाकाम रहे है और यही कारण है कि टीम मैनेजमेंट युवा पृथ्वी शॉ को मौका दे सकता है। शॉ टीम में केएल राहुल को रिप्लेस कर सकते है जिसने अभी तक 4 टेस्ट मैचों की 8 पारियों में सिर्फ 113 रन बनाये है। वहीं पृथ्वी शॉ ने अभी तक अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। उसकी कप्तानी ने भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था

इसके अलावा पृथ्वी ने इंग्लैंड दौरे पर भारत ए की तरफ से खेलते हुए त्रिकोणीय सीरीज की चार परियों में 151 रन बनाये थे और 2 अनाधिकारिक टेस्ट मैच की 4 परियों 250 रन बनाये थे। जानकारी के मुताबिक आखिरी टेस्ट मैच में स्पिनर आर आश्विन को भी आराम दिया जा सकता है और उसकी जगह टीम में जडेजा को वापसी हो सकती है।

Related News