Asia cup फाइनल में पहुंची भारतीय महिल क्रिकेट टीम, सेमीफाइनल में थाईलैंड को दी 74 रनों से मात
शेफाली वर्मा की तूफानी बल्लेबाजी और दीप्ति शर्मा की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने एशिया कप टी-20 के फाइनल में लगातार आठवीं बार जगह बनाई है।
सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने थाईलैंड को 74 रन से हराया। भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए थाईलैंड के सामने जीत के लिए 149 रन का लक्ष्य रखा था, थाईलैंड की टीम 74 रन ही बना सकी. शेफाली वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
एशिया कप में टीम इंडिया का दबदबा रहा है। भारतीय महिला टीम ने अब तक सभी सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया है। पिछले सीजन में टीम इंडिया को बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।