विश्व कप में टीम इंडिया ने जबरदस्त शुरुआत करते हुए अपने शुरू के दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की जीत की लय को बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरेगी टीम ने पहले जहां दक्षिण अफ्रीका को हराया वहीं अपने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देकर मुकाबला अपने नाम किया है। ऐसे में आज विराट की अगुवाई वाली टीम का सामना केन विलियमसन की मजबूत न्यूजीलैंड की टीम से होना है।


आपकों जानकारी के लिए बतादें की भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच गुरुवार को नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा पर आपकों बतादें की आज नॉर्टंिघम में मौसम के मिजाज कुछ ठीक नहीं है लगातार बारिश की वजह से मैदान को कवर किया गया है और ठंड से मैच के धुलने का खतरा बना हुआ है,


वहीं अंकतालिका की बात करें तो न्यूजीलैंड अपने तीनों मुकाबले जीतकर अंक तालिका में पहले पायदान पर मौजूद है, वहीं टीम इंडिया अपने दोनों मुकाबले जीतकर चौथे स्थान पर मौजूद है। पर आपकों बतादें की हाल ही में खेले गए तीन मुकाबले बारिश की वजह से रद्द किए गए है जिसकी वजह से भारतीय प्रसंशक भी चिंता में हैं कि नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में होने वाले इस मुकाबले में मौसम और पिच का मिजाज कैसा रहेगा। इसे लेकर फैंस निराश नजर आ रहे है खबरों की माने तो मौसम पूर्वानुमान के अनुसार भारत और न्यूजीलैंड के मैच के दौरान बारिश होने की 90 प्रतिशत संभावना जताई जा रही है, मौसम में नमी और ठंडक भी रहने का अनुमान है। छोटा स्टेडियम होने की वजह से दर्शकों को यहां छक्के.चौके देखने को मिल सकते हैं।

Related News