इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच इस श्रृंखला का अंतिम व निर्णायक मैच भारतीय समयानुसार शाम 5:00 से खेला जाएगा।

भारत और इंग्लैंड की टीम के लिए आज का ये मुकाबला काफी अहम है। क्योंकि दोनों टीमें ही इस अंतिम मैच को जीतकर वनडे सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। दोनों टीमों के बीच अभी ये वनडे सीरीज 1—1 से बराबर है।

भारतीय टीम अंतिम व निर्णायक मैच को जीतकर आज लगातार 10वीं सीरीज जीतना चाहेगी। भारतीय टीम इंग्लैंड से 7 सालों कोई भी वनडे सीरीज नहीं हारा है और भारत आज जीतकर इस क्रम को आगे बढ़ना चाहेगा।

वहीं, इंग्लैंड की टीम ने पहले वनडे में पिछड़ने के बाद दूसरे वनडे में शानदार वापसी की और टीम इस वनडे सीरीज में 1—1 से बराबरी पर आ गई। कप्तान मोर्गन, रूट शानदार फार्म में चल रहे। रूट ने अंतिम मैच में शतक लगाया और आज टीम को सीरीज जीताने में कोई कसर नहीं छोड़ेगे।

Related News