Sports news : एशिया कप से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, यह मशहूर खिलाड़ी हुआ कोरोना पॉजिटिव
भारतीय टीम को एशिया कप से पहले बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, अब भी इस बात को लेकर संशय बना हुआ है कि वह एशिया कप में जा पाएंगे या नहीं. भारतीय टीम को आज यूएई के लिए रवाना होना है। बता दे की, शनिवार यानी 27 अगस्त से एशिया कप की शुरुआत होने जा रही है और भारत का मैच 28 को है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे की, भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई श्रृंखला के बाद ब्रेक पर थे। केएल राहुल के नेतृत्व वाली टीम, जो एकदिवसीय श्रृंखला खेलने के लिए जिम्बाब्वे पहुंचे थे, उनके साथ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के निदेशक वीवीएस लक्ष्मण कोच के रूप में थे। जिम्बाब्वे के खिलाफ केएल राहुल और वीवीएस लक्ष्मण ने क्लीन स्वीप किया।
बता दे की, 28 अगस्त को भारत को अपना पहला मैच खेलना है जो पाकिस्तान के खिलाफ होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मैच शाम 7.30 बजे होना है। राहुल द्रविड़ अब कोरोना संक्रमित हो गए हैं और ऐसे में उनके लिए एशिया कप में भारतीय टीम के साथ मौजूद रहना काफी मुश्किल हो सकता है. क्योंकि जब तक वह नेगेटिव नहीं होगा और उसके बाद फिट नहीं होगा, तब तक वह टीम में शामिल नहीं हो पाएगा।