भारत का इकलौता पति-पत्नी जोड़ी जो खेलते है क्रिकेट एक है भारतीय टीम का खिलाड़ी, तो दूसरा ,,,
क्रिकेट की बात करे तो आज के समय में ये ऐसा खेल है जिसे हर कोई देखना पसंद करता है, लेकिन आज हम आपको ऐसे भारतीय क्रिकेटर के बारे में जिसकी पत्नी भी क्रिकेटर है, जिस क्रिकेट खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम केदार जाधव है।
केदार जाधव का प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2019 में बतौर बल्लेबाज कुछ खास नहीं रहा था, केदार जाधव ने लगभग 68 वनडे मुकाबलों में 45 के एवरेज से 1289 रन व 9 टी-20 मुकाबलों में 20 के एवरेज से 122 रन बनाए हैं, केदार जाधव ने इंडिया की महिला खिलाड़ी स्नेहल से विवाह किया है।
स्नेहल भी अपने पति केदार जाधव की तरह क्रिकेट के बेहतरीन क्रिकेटर हैं, स्नेहल दाएं हाथ की बल्लेबाज है। स्नेहल ने वेस्ट जोन व महाराष्ट्र की तरफ से क्रिकेट खेला। जाधव की धर्मपत्नी स्नेहल ने 37 सूची ए मैच, एक फर्स्ट क्लास मैच और 31 टी-20 मुकाबलों में हिस्सा लिया। हालांकि स्नेहल अभी इंडिया टीम में जगह नहीं बना पाई।