भारत ने BAN को भले ही हरा दिया हो, पर कोहली के लिये ये जीत मुसीबत लेकर आयी है
इन दिनों वर्ल्ड कप का जबर्दस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। क्योकि टीम हर टीम सेमीफइनल के लिए मेहनत कर रहे है। बात करे विश्वकप का 40वां मुकाबला की तो भारत और बांग्लादेश के बीच बर्मिंघम के खेला गया। भारत ने बांग्लादेश को 28 रनों से हरा दिया है। भारत इस जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है तो दूसरी तरफ भारत से मिली हार के कारण बांग्लादेश सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गयी है।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश का पहला विकेट 39 रनों के स्कोर पर गिर चुका था। सोम्य सरकार और शाकिब खेल रहे थे। 12वें ओवर की दूसरी गेंद सरकार के पैर पर लगी। शमी और कोहली ने जोरदार एलबीडबल्यू की अपील करी पर अंपायर ने नॉट आउट करार दिया,लेकिन कोहली ने रिव्यू लिया पर थर्ड अंपायर ने भी नॉट आउट करार दिया।
उसके बाद कोहली ने मैदानी अंपायर से बहुत लंबी छोड़ी बहस की। कोहली पर अफगानिस्तान के खिलाफ ज्यादा अपील करने पर पहले ही मैच फीस 25% जुर्माना लग चुका है और 1 डिमेरिट पॉइंट मिल चुका है। यदि फिर से डिमेरिट पॉइंट दिया जायेगा तो उनको मैच के लिए प्रतिबंध किया जा सकता। जो भारत के लिए और कोहली के लिए बड़ी मुसीबत होगी।