IND vs WI: पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 3 रन से मात, धवन ने खेली धमाकेदार पारी
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 3 एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को भारत और वेस्टइंडीज के बीच में खेला गया, जिसे भारतीय क्रिकेट टीम ने 3 रन से जीत लिया है। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 308 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 50 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 305 रन ही बना पाई। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से कप्तानी पारी खेलते हुए शिखर धवन ने 99 गेंदों पर 97 रन बनाए, वहीं शुभमन गिल ने 53 गेंदों पर 64 और श्रेयस अय्यर ने 57 गेंदों पर 54 रन बनाए। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की ओर से काइल मेयर्स ने 68 गेंदों पर 75 रन और ब्रेंडन किंग ने 66 गेंदों पर 54 रन बनाए।