भारतीय टीम ने रोमांच से भरपूर दूसरे वनडे में श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया. दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने आठवें विकेट के लिए नाबाद 84 रनों की साझेदारी कर हारा हुआ मैच भारत की झोली में डाल दिया. चाहर और भुवनेश्वर की बहादुरी का ही नतीजा है कि तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. टीम इंडिया की इस जीत के बाद राहुल द्रविड़ ट्विटर पर छा गए.


राहुल द्रविड़ को श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम का कोच बनाया गया था, क्योंकि रवि शास्त्री विराट कोहली की कप्तानी वाली टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड के दौरे पर हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. श्रीलंका में भारत की वनडे सीरीज जीत के बाद राहुल द्रविड़ को शास्त्री की जगह हेड कोच बनाने की मांग उठ रही है.

Related News