लखनऊ में भारतीय टीम पहली बार अपना पहला वनडे मुकाबला खेलने जा रही है । छह अक्टूबर को इकाना में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले लखनऊ में भारत की पुरुष टीम ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ दो टी-20 मैच खेले हैं। पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले थे। वहीं, महिला टीम ने इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे, टेस्ट और टी-20 मुकाबले खेले हैं।

1952 में यहां भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट टेस्ट मैच खेला गया
आजादी के बाद यह पहला मौका था, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आमने-सामने थीं। 1952 में पहली बार भारतीय टीम लखनऊ में खेली थीहनुमान सेतु के नीचे गोमती तट पर बांध के पास कभी एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान हुआ करता था। इस मैच में भारतीय टीम मात्र 106 रन बनाकर आउट हुई। फजल महमूद ने पांच विकेट लिए। पाकिस्तान ने पहली पारी में 331 रन बनाए थे। नजर मोहम्मद ने शतक मारा था। जवाब में भारत मात्र 182 रन बनाकर आउट होकर एक पारी और 42 रन से मैच हार गई थी।

1989 में लखनऊ में पाक की दूसरी जीत
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए थे। पाक के कप्तान रहे इमरान खान ने नाबाद 84 रन की पारी खेली थी। जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 49.2 ओवर में 213 रन पर ढेर हो गई। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 27 अक्टूबर, 1989 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एमआरएफ सीरीज (नेहरू कप) हुआ था। इस मुकाबले में पाक ने छह रन से जीत दर्ज की थी।

1994 में लखनऊ में भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच 18 से 22 जनवरी, 1994 में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भारत व श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच खेला गया था, जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू और सचिन तेंदुलकर ने शतक जड़ा था। भारत की पहली पारी में 511 रन के जवाब में श्रीलंका की टीम पहली पारी में 218 और दूसरी पारी में 174 रन पर सिमट गई थी। पांच दिन का टेस्ट मैच चार दिन में ही खत्म हो गया था। भारत के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन तथा श्रीलंका के कप्तान अर्जुन रणतुंगा थे।

अब तक लखनऊ में हुए अंतरराष्ट्रीय मुकाबले
1952 में यूनिवर्सिटी ग्राउंड में भारत व पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच

1989 में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एमआरएफ सीरीज (नेहरू कप)

1994 में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भारत व श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच

1995 में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच वनडे मैच

1997 में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आस्ट्रेलिया और हालैंड की महिला टीम के बीच वनडे मैच

2002 में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच टेस्ट मैच

2004 में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच वनडे मैच

2005 में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच वनडे मैच

2018 में इकाना स्टेडियम में भारत व वेस्टइंडीज के बीच टी-20 मैच

2019 में इकाना स्टेडियम में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे, तीन टी-20 और एक टेस्ट मैच

2021 में इकाना स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच पांच वनडे और तीन टी-20 मैच

2022 में इकाना स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 मुकाबला

Related News