Ind vs SA : टीम इंडिया को मिला नया जर्सी, इंटरनेट पर तस्वीरें हो रही है वायरल
भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज रविवार से हो रहा। पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा, भारतीय खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। वहां की खूबसूरत युवतियों ने भारतीय टीम के हर एक खिलाड़ी को माला पहनाकर सभी का स्वागत किया।
टीम इंडिया के अफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर खिलाड़ियों के धर्मशाला पहुंचने की तस्वीरें शेयर की गई। इसके अलावा रिषभ पंत से लेकर श्रेयस अय्यर तक कई खिलाड़ियों ने भी धर्मशाला पहुंचने की जानकारी अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा की।
गौरतलब है कि भारत की टीम अपने धरती पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक भी टी-20 मैच नहीं जीत पाई है। दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 मैच भारत में हुए हैं जिसमें से 2 मैच साउथ अफ्रीकी टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। 15 सितंबर को भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को सुधारने के लिए मैदान पर उतरेगी तो वहीं साउथ अफ्रीकी टीम अपने अजेय बढ़त को बरकरार रखने के लिए इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी।