Ind vs SA ODI: मैदान में आया कुत्ता, देखिए भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में कैसे मची अफरा-तफरी? Video
नई दिल्ली में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकटों से हराया। धवन की भारतीय टीम ने 2-1 से सीरीज जीती। यह इस साल भारत की लगातार पांचवीं वनडे सीरीज जीत थी। लेकिन इस मैच के दौरान एक मजेदार वाकया हुआ। लेकिन इस वजह से कुछ देर के लिए मैदान में कंफ्यूजन बना रहा। दरअसल, अरुण जेटली स्टेडियम में मैच में एक अनपेक्षित मेहमान की एंट्री हुई और इसी वजह से पूरा हंगामा हुआ।
दिल्ली के मैदान में कुत्तों का हंगामा
दिल्ली में इस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ जो आमतौर पर किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में होने की उम्मीद नहीं होती। सीरीज के तीसरे मैच के दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच एक कुत्ता मैदान में घुस गया। ग्राउंड स्टाफ ने उन्हें मैदान से हटा दिया लेकिन इस बीच उन्होंने काफी हलचल मचा दी।
श्रेयस अय्यर ने कुत्ते को भगाया
कुत्ता जब मैदान में घुसा तो श्रेयस अय्यर उसका पीछा करते हुए नजर आए। मैच के दौरान ली गई एक तस्वीर में अय्यर को कुत्ते को बाहर जाने का इशारा करते हुए देखा जा सकता है। इन डॉग लॉर्ड्स ने खिलाड़ियों को ही नहीं कैमरामैन को भी परेशान किया।
गुवाहाटी में हुई थी सांप की एंट्री
इससे पहले सापा ने गुवाहाटी में टी20 मैच में एंट्री की थी. इसके बाद भी मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया गया।
Dilli (kotla) ne Assam ko batya, tumhare paas Snake hai to hamare paa Doggy hai.. हाय रे #DDCA #INDvsSA #cricket pic.twitter.com/SWAr25DvHD— Rupesh Ranjan Singh (@RupeshNBT) October 11, 2022
मैच की बात करें तो भारत ने तीसरे और आखिरी वनडे क्रिकेट मैच में मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। भारत के सामने जीत के लिए 100 रनों का लक्ष्य था। शुभमन गिल के 49 और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 28 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने यह मुकाबला 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत लिया। इससे पहले टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को सिर्फ 99 रन पर समेट दिया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 18 रन देकर चार विकेट चटकाए जबकि मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद ने दो-दो विकेट हासिल किए।