इंटरनेट डेस्क। अर्शदीप सिंह (37 रन पर पांच विकेट) और आवेश खान (27 रन पर चार विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर भारत ने पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही भारत ने वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

विश्व कप के बाद अपना पहला एकदिवसीय मैच खेल रहे भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 27.3 ओवर के अंदर महज 116 रन पर समेटने के बाद सिर्फ 16.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही कप्तान केएल राहुल ने अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है।

सीनियर प्लेयर्स की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे केएल राहुल अब पिंक वनडे जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन चुके हैं। ये उनकी कप्तानी में टीम इंडिया की बतौर कप्तान उनकी लगातार 10वीं जीत भी है। ये मैच गेंदों के लिहाज से एकदिवसीय इतिहास का सबसे छोटा मैच रहा। इस मैच में कुल 265 गेंदें डाली गईं।

PC: espncricinfo

Related News