IND vs SA: कगिसो रबाडा के पास होगा इन दिग्गजों को पीछे छोड़ने का मौका
खेल डेस्क। भारतीय टीम साल 2024 का पहला टेस्ट मैच आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेलने उतरेगी। टीम इंडिया पर इस मैच में सीरीज बराबर करने का दबाव होगा। यहां पर भारतीय अीम को अभी तक एक भी जीत नहीं मिली है।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा टीम इंडिया क लिए बड़ी परेशानी का कारण बन सकते हैं। उनके पास कई दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोडऩे का मौका होगा। रबाडा के पास केपटाउन टेस्ट मैच में जैक्स कालिस, मोर्ने मॉर्कल, शॉन पोलाक जैसे दिग्गजों को पीछे छोडऩे का मौका होगा। केपटाउन के न्यूलैंड्स में सबसे ज्यादा विकेट डेल स्टेन ने हासिल किए हैं।
उन्होंने यहां पर 15 टेस्ट मैचों में कुल 74 विकेट झटके हैं। इसके बाद यहां पर मखाया एनटिनी (53), वर्नोन फिलेंडर (53), शॉन पोलाक (51), मोर्ने मॉर्कल (44), जैक कासिस (42) और कगिसो रबाड़ा (42) सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं। रबाडा ने 7 टेस्ट मैचों में 20.95 के एवरेज से 42 विकेट हासिल किए हैं।
PC: espncricinfo