स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है जिसके पिछले तीन मुकाबलों में से भारत केवल एक ही मुकाबला जीत पाया है। शुक्रवार को इस सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में थोड़ा बदलाव कर सकती है। सूत्रों की मानें तो भारतीय क्रिकेट टीम प्लेइंग इलेवन में शुक्रवार को दीपक हुड्डा और तेज गेंदबाज उमरान मलिक को जगह दे सकती है। बता दे की प्लेइंग इलेवन में दीपक हुड्डा को शामिल करने से भारतीय क्रिकेट टीम की मध्यक्रम बल्लेबाजी मजबूत हो जाएगी। दीपक हुड्डा गेंदबाजी भी कर लेते हैं, जो मुश्किल समय में गेंदबाजी का भी एक विकल्प है। दोस्तों इसके अलावा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने पर टीम को गेंदबाजी में मजबूती हासिल होगी, वो विकेट लेने के साथ-साथ रन रोकने में भी माहिर है।

Related News