स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है जिसके पिछले दोनों मुकाबले भारत बुरी तरह से हार चुका था। मंगलवार को इन दोनों टीमों के बीच तीसरा T20 मुकाबला खेल गया, जिसे भारतीय क्रिकेट टीम ने 48 रन से जीत लिया है। बता दें कि इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 179 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 131 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से सर्वाधिक रन ऋतुराज गायकवाड 57 और ईशान किशन 54 ने बनाएं। भारतीय टीम की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए हर्षल पटेल ने 4 विकेट और मेन ऑफ द मैच यूज़वेंद्र चहल ने तीन महत्वपूर्ण विकेट भी चटकाए। साउथ अफ्रीका की ओर से हेनरिक ने सर्वाधिक 29 रन बनाए।

Related News