IND vs SA: 2-2 से ड्रॉ रही 5 टी-20 मैचों की सीरीज, बारिश के कारण रद्द हुआ अंतिम मुकाबला
स्पोर्ट्स डेस्क। साउथ अफ्रीका और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेली गई, जो 2-2 से ड्रॉ रही। बता दे कि अंतिम टी-20 मुकाबले को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा। बारिश के कारण इस T20 मुकाबले को 19-19 ओवर का खेल कर दिया गया लेकिन फिर बारिश के आने पर मैच को रद्द कर दिया गया। बता दे की अंतिम टी-20 मुकाबले में भारत ने बल्लेबाजी करते हुए 3.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 28 रन बनाए थे, जिसके बाद मैच को बीच में ही रोकने का फैसला लिया गया और इस अंतिम टी-20 मुकाबले को रद्द कर दिया गया। इस T20 सीरीज के साथ ही ऋषभ पंत ऐसे भारतीय कप्तान बन गए है, जिन्होंने पांचो टी-20 मैचों में टॉस हारा।