IND vs PAK: भारत की जीत के बाद जडेजा को उकसाने लगे संजय मांजरेकर, फिर जडेजा ने ऐसा दिया रिएक्शन
एशिया कप-2022 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शानदार जीत में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई। जडेजा इस मुकाबले में नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आये थे। टीम इंडिया के कोच और कप्तान का जडेजा को नंबर चार पर भेजने का फैसला चौंकाने वाला था। बावजूद इसके जडेजा ने भारतीय टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेली। वहीं, भारत की जीत के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज और कमेंटेटर संजय मांजरेकर के बीच मैच प्रेजेंटेशन के दौरान एक दिलचस्प घटना हुई।
बाएं हाथ के ऑलराउंडर ने महज 29 गेंदों में 35 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने दो चौके और इतने ही छक्के लगाए। जडेजा ने हार्दिक पंड्या के साथ पांचवे विकेट लिए 52 रनों की साझेदारी की, जो मैच का एक टर्निंग पॉइंट रही।
मैच के बाद रवींद्र जडेजा और कमेंटेटर संजय मांजरेकर आमने-सामने आए। इस दौरान जडेजा से बात करते समय मांजरेकर ने सबसे उनसे पूछा, ‘क्या आप मुझसे बात करने में सहज हैं?’ यह सुनते ही जडेजा ने हंसते हुए कहा- ‘हां बिल्कुल। मुझे कोई समस्या नहीं है।’
Sanjay Manjrekar - "You're okay na to talk to me, Jaddu?".
Ravindra Jadeja - "Ya, ya, absolutely".#INDvsPAK #Jadeja #AsiaCup2022 pic.twitter.com/3MzXN1Eh0Z— SATHVIK VISHWANATH (@SATHVIK_05) August 28, 2022
पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद जडेजा और मांजरेकर की बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मांजरेकर ने अतीत में जडेजा को बिट्स एंड पीस क्रिकेटर कहा था और बाद में भारतीय ऑलराउंडर ने मांजरेकर को सोशल मीडिया पर जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. उन्होंने कहा था, ‘मैंने आपसे दोगुने मुकाबले खेले हैं और अभी भी खेल रहा हूं. जिन्होंने कुछ हासिल किया है, उनका सम्मान करना सीखें।’
जडेजा ने प्रसारकों को दिए साक्षात्कार में कहा- ‘हम अंत तक खेलना चाहते थे, उनके पास बहुत अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है, उनके तेज गेंदबाज कोई मौका आसानी से नहीं देते हैं। मैं खेल खत्म कर सकता था लेकिन हार्दिक ने शानदार खेला। वह मैदान में आया, और अपनी रणनीति को लेकर बहुत स्पष्ट था। उसने कहा कि वह अपने शॉट्स खेलेगा और मुझे खुशी है कि वह अंत तक क्रीज पर बना रहा।’