IND vs NZ WTC Final 2021: पूरा नहीं हो पाया दूसरे दिन का खेल, भारत का स्कोर 146/3
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन के एजिस बाउल मैदान पर खेला जा रहा है। आज टेस्ट का दूसरा दिन है। खराब रोशनी की वजह से मैच से दूसरे दिन का खेल रद्द कर दिया गया है।
भारत ने खराब रोशनी की वजह से मैच रोकने से पहले तीन विकेट खोकर 146 रन बना लिए थे। भारत की तरफ से खेल रोके जाते समय भारतीय कप्तान विराट कोहली 44 रन और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 29 रन बनाकार क्रीज पर मौजूद थे।
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। भारत की तरफ से रोहित शर्मा ने 34, शुभमन गिल ने 28 और पुजारा 8 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड की तरफ से काइल जैमिसन, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर ने एक-एक विकेट लिए।