इंग्लैंड में हो रहे विश्व कप में फिर से बारिश अपना तेवर दिखा रही है। विश्व कप 2019 में चार मैच बारिश के चलते मैच रद्द हो चुके हैं। अब पहले सेमीफाइनल पर भी बारिश का भारी खतरा मंडरा रहा है। आज सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होने वाला है, लेकिन बारिश के वजह से मैच रद्द होने का खतरा सामने आ गया है। अगर ऐसा हुआ तो न्यूजीलैंड टीम को काफी नुकसान होने वाला है।

सेमीफाइनल के दिन मैनचेस्टर के आसमान में बादल छाए रहेंगे। बारिश होने के 20 फीसदी लक्षण मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। वैसे भारत और न्यूजीलैंड दोनों के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं। यह एक काफी रोचक मुकाबला होने वाला है।


अगर रिजर्व डे पर भी बारिश होती है और मैच नहीं होता है तो टीम इंडिया सीधे वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। आइसीसी नियमों के मुताबिक जो टीम वर्ल्ड कप में पहले और दूसरे स्थान पर होती है, उनको ये फायदा मिलता है। ऐसे मैच रद्द होने पर भारत फाइनल के लिए सीधे क्वालीफाई कर जाएगा।

Related News