IND vs ENG: केवल एक रन बनाते ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे यशस्वी जायसवाल
खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अन्तिम मुकाबला सात मार्च से धर्मशाला में शुरू होगा। इस मैच में भारत के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल के पास कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम दर्ज करवाने का मौका होगा।
यशस्वी जायसवाल के पास पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोडऩे का मौका होगा। इसके लिए उन्हें मैच में केवल एक रन ही बनाना होगा। यदि इस मैच में यशस्वी जायसवाल एक रन बना लेते हैं तो वह इंग्लैंड के खिलाफ किसी टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए है। अभी वह इस मामले में विराट कोहली की बराबरी पर हैं।
यशस्वी जायसवाल अभी तक पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 655 रन बना चुके हैं। इससे पहले विराट कोहली ने भी इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में इतने ही रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल के पास इसके अलावा भी सीरीज के अन्तिम मैच में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
PC: espncricinfo