खेल डेस्क। भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल की नजर अब इंग्लैंड के खिलाफ कल से रांची में शुरू हो रहे पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के एक रिकॉर्ड पर होगी। अगर जायसवाल इस मैच में 111 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

विराट कोहली के नाम 21वीं सदी में द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2016/17 की घरेलू सीरीज के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 655 रन बनाए थे। यशस्वी जायसवाल अभी तक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआत तीन मैचों में 545 रन बना चुके हैं।

रांची टेस्ट की अगली दो पारियों में 111 रन बनाते ही वह विराट कोहली का ये रिकॉर्ड तोड़ देंगे। सुनील गावस्कर के नाम किसी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में 700 या उससे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड दर्ज है।

PC: espncricinfo

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News