खेल डेस्क। रोहित शर्मा (55), शुभमन गिल (नाबाद 52) और ध्रूव जुरैल (नाबाद 39) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने इंग्लैंड को रांची में चौथे टेस्ट के चौथे दिन पांच विकेट से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।

वहीं ब्रेंडन मैकुलम के हेड कोच बनने के बाद इंग्लैंड की टीम को पहली बार टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम ने बैजबॉल का खौफ खत्म कर दिया है। टीम इंडिया को ये मैच जीतने के लिए 192 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया है।

मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने पहली पारी में 353 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया पहली पारी 307 रन पर सिमट गई थी। इससे इंग्लैंड टीम को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली थी। भारतीय टीम ने इंग्लैंड की दूसरी पारी केवल 145 रन पर ढेर कर दी थी।

PC: espncricinfo

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News