IND vs ENG: जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज है टेस्ट क्रिकेट का ये बड़ा रिकॉर्ड
खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज कल से शुरू होने जा रही है। साल 1932 में पहली बार टेस्ट दोनों टीमों के बीच टेस्ट मैच खेला गया था। आखिरी बार यह दोनों टीमें की भिड़त साल 2022 में हुई थी। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 131 टेस्ट मुकाबले खेले जा चुके हैं।
इनमें से इंग्लैंड ने 50 और भारत ने 31 मुकाबले जीते हैं। दोनों टीमों की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम दर्ज है, जिन्होंने 35 टेस्ट मुकाबलों में 139 विकेट हासिल किए हैं।
वहीं एक पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड इंग्लिश गेंदबाज फे्रडरिक ट्रूमैन के नाम दर्ज है, जिन्होंने जुलाई 1952 के मैनचेस्टर टेस्ट में एक ही पारी में केवल 31 रन खर्च कर 8 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया था। अब देखने वाली बात होगी कि फे्रडरिक ट्रूमैन का ये रिकॉर्ड टूटता है या नहीं।
PC: espncricinfo
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।