IND vs ENG: वनडे सीरीज में चोटिल होने के कारण सर्जरी कराने पहुंचे ये 2 दिग्गज खिलाड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की श्रंखला भारत में खेली जा रही है, जिसके दो मुकाबले हो चुके हैं। हम आपको बता दें कि दोनों ही टीम 1-1 से बराबरी पर है और शनिवार को उसका तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। दोस्तों इस वनडे सीरीज में चोटिल होने के कारण भारत और इंग्लैंड टीम के कई खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो चुके हैं। आज हम आपको ऐसे दो खिलाड़ियों के बारे में बताए जा रहे हैं, जो इस सीरीज में चोटिल होने के कारण सीरीज को अलविदा कह दिया और अब यह दोनों ही खिलाड़ी सर्जरी कराने पहुंच गए।
1.ईशान किशन
दोस्तों तीन मैचों की श्रृंखला में पहले एकदिवसीय मुकाबले में फील्डिंग करते समय भारत के दिग्गज खिलाड़ी ईशान किशन चोटिल हो गए थे, जिस कारण उनके कंधे पर गहरी चोट आई है। सूत्रों की माने तो ईशान किशन जल्द कंधे की सर्जरी कराएंगे। गौरतलब है कि इस चोट के कारण वह 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहे आईपीएल के कई मैचों का हिस्सा भी नहीं रहेंगे।
2.जोफ्रा आर्चर
इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने भी अपने हाथ की चोट के कारण तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज को बीच में ही छोड़ दिया। सूत्रों की माने तो इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भारत आने से ठीक पहले अपने घर की सफाई करते समय चोटिल हो गए थे, जिस कारण उनका हाथ कट गया था। हालांकि वो फिर भी वह भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट का हिस्सा रहे, साथ ही वनडे मैच का भी हिस्सा रहे। हम आपको बता दें कि भारत दौरे के दौरान मेडिकल टीम द्वारा उनकी चोट की देखरेख की जा रही थी, लेकिन अब उनकी चोट बढ़ गई है जिस कारण उन्होंने इस सीरीज को अलविदा कह दिया। सूत्रों की माने तो जोफ्रा आर्चर भी जल्द अपने दाएं हाथ की सर्जरी करा सकते हैं।