IND vs ENG: टीम इंडिया धर्मशाला में रच सकती है इतिहास, भारत की ओर से कभी भी नहीं हुआ है ऐसा
खेल डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज के धर्मशाला में खेले जाने वाले अन्तिम टेस्ट मैच में टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका होगा। ऐसा भारतीय टीम की ओर से टेस्ट इतिहास में पहली बार होगा।
अगर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पांचवां टेस्ट मैच जीतने में सफल हो जाती है तो वह 112 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी। इस मैच के जीतने के साथ ही वह 5 मैचों की इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लेगी।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम धर्मशाला टेस्ट जीतने में सफल हो जाती है तो 112 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में ऐसा दूसरी बार होगा, जब कोई टीम पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद 4-1 से सीरीज को अपने नाम करने में कामयाब होगी।
इससे पहले साल 1912 में इंग्लैंड टीम ये उपलब्धि हासिल की थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया साल 1897-98 और 1901-02 में ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर चुकी है। वहीं भारतीय टीम के साथ पहली बार ऐसा होगा।
PC: espncricinfo
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।