खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच कल से रांची में शुरू होगा। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और गुंडप्पा विश्वनाथ जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल होने का मौका मिलेगा। ये बड़ी उपलब्धि हासिल करने के लिए रोहित शर्मा को शतकीय पारी खेलनी होगी।

शतक बनाते हुए ही इंग्लैंड के खिलाफ चार शतक लगाने वाले दिग्गजों की लिस्ट में जगह बना लें। रोहित शर्मा अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक लगा चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और गुंडप्पा विश्वनाथ ने सर्वाधिक चार-चार शतक लगाए हैं।

गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ 38 टेस्ट में, रवि शास्त्री ने 20 टेस्ट में और गुंडप्पा विश्वनाथ ने 30 टेस्ट में चार शतक लगाए हैं। मौजूदा भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के नाम इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक सात शतक लगाने का रिकॉर्ड है।

PC: espncricinfo

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News