खेल डेस्क। भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर अनिल कुंबले के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने रविवार को 35वीं बार एक पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है।

इससे पहले अनिल कुंबले भारत की ओर से ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। अश्विन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, फॉक्स और जेम्स एंडरसन को आउट किया। अश्विन ने 99वें टेस्ट मुकाबले में 35वां 5 विकेट हॉल हासिल किया है।

वहीं अनिल कुंबले ने 132 टेस्ट में 35 बार ये उपलब्धि हासिल की थी। हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट में 25 बार ऐसा किया था। अब अश्विन के पास सर आरजे हैडली और शेन वार्न को इस मामले में पीछे छोडऩे का मौका होगा। हैडली ने 36 और शेन वार्न ने 37 बार टेस्ट क्रिकेट में ये बड़ी उपलब्धि हासिल की है।

PC: espncricinfo

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News