खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अन्तिम मुकाबला सात मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 3-1 की बढ़त बनाकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है।

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम पर अभी तक केवल एक ही टेस्ट मैच ही खेला जा सका है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2017 में खेले गए इस एकमात्र टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है। धर्मशाला स्टेडियम पर कोई भी भारतीय क्रिकेटर शतक नहीं लगा सका है।

इस मैदान पर एकमात्र शतक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने लगाया है। इस मैच में स्टीव स्मिथ ने 111 रनों की शतकीय पारी खेली थी। इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली ही पारी में 300 रनों का आंकड़ा छूआ था। स्टीव स्मिथ 173 गेंदों पर शतकीय पारी खेली थी।

PC: cnbctv18

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News