खेल डेस्क।
भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के पास इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के रांची में 23 फरवरी से शुरू होने जा रहे चौथे टेस्ट मैच में पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा। यशस्वी जायसवाल सीरीज के शुरुआत तीन मैचों में 109.00 की एवरेज से 545 रन बना चुके हैं।

अब उनके पास सुनील गावस्कर का 53 साल पुराना रिकॉर्ड तोडऩे का मौका होगा। सुनील गावस्कर के नाम ही टीम इंडिया की ओर से किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ करीब 53 साल पहले टेस्ट सीरीज में 774 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में 2 दोहरे शतक लगाए थे।

भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई इस सीरीज में 154.80 की एवरेज से रन बनाए थे। अगर यशस्वी जायसवाल रांची टेस्ट में 230 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे।

PC: espncricinfo

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News