खेल डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अन्तिम मुकाबले में भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (पांच विकेट) ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवाया है। इस मैच में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने पचास विकेट पूरे किए। उन्होंने केवल 1871 गेंदें फेंककर अपने पचास विकेट हासिल किए।

इसके साथ ही उन्होंने सबसे कम गेंदों में पचास विकेट पूरे करने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया। इससे पहले ये रिकॉर्ड अक्षर पटेल के नाम दर्ज था। अक्षर पटेल ने 2205 गेंदें फेंककर 50 विकेट हासिल करने की बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड स्पिनरों में इंग्लैंड के जॉनी ब्रिग्स के नाम दर्ज है, जिन्होंने 50 विकेट लेने के लिए 1512 गेंदें फेंकी थी।

कुलदीप यादव ने धर्मशाला में खेले जा रहे इस मैच में 72 रन देकर पांच विकेट हासिल किए हैं। वहीं इस मैच में रविचन्द्रन अश्विन ने भी चार विकेट हासिल किए हैं।

PC: espncricinfo

Related News