IND vs ENG: रांची टेस्ट मैच में जेम्स एंडरसन रचेंगे ये इतिहास!, अभी तक कोई भी गेंदबाज हासिल नहीं कर सका है ये बड़ी उपलब्धि
खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच आज रांची में शुरू होने वाला है। इस मैच में इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के पास इतिहास रचाने का मौका होगा। मैच में चार विकेट हासिल करते ही वह टेस्ट क्रिकट मेें सात सो विकेट हासिल करवाने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन जाएंगे।
अभी तक टेस्ट क्रिकेट में केवल दो गेंदबाज ही सात सौ से अधिक विकेट हासिल कर से हैं। श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (800) और ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर शेन वार्न (708) ये दोनों गेंदबाज हैं। मुथैया मुरलीधरन और शेन वार्न ने बतौर स्पिन गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल की है।
अब जेम्स एंडरसन के पास ये बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। वह इस सीरीज में अभी तक छह विकेट हासिल कर चुके हैं। एंडरसन ने अपने टेस्ट कॅरियर के 185 मैचों में 696 विकेट हासिल किए हैं।
PC: espncricinfo
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।