IND vs ENG: भारतीय स्पिनरों ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, तोड़ डाला पाकिस्तान का ये कीर्तिमान
खेल डेस्क। कुलदीप यादव (पांच विकेट), रविचन्द्र अश्विन (चार विकेट) और रवीन्द्र जडेजा (एक विकट) की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अन्तिम मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी केवल 218 रन पर ढेर कर दी है। इसके साथ ही धर्मशाला में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में भारतीय स्पिनरों ने अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है।
भारतीय स्पिनरों ने 220 गेंदों में ही इंग्लैंड के सभी 10 विकेट झटके। इस प्रकार से किसी टीम के स्पिनरों द्वारा टेस्ट मैच की पहली पारी में सभी दस विकेट लेने के दौरान यह सबसे कम गेंदों की संख्या है। इससे पहले ऐसा रिकॉर्ड पाकिस्तानी स्पिनों के नाम दर्ज था।
जिन्होंने साल 2022 में 250 गेंदें फेंककर इंग्लैंड की पूरी टीम को पवेलियन भेज दिया था। धर्मशाला में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में अभी तक एक विकेट गंवाकर 199 रन बना लिए हैं।
PC: espncricinfo