IND vs ENG: भारत ने 2-1 से जीती सीरीज, पंत की आतिशी पारी ने भारत को जिताया मुकाबला
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज खेली गई, जिसे रविवार को भारत ने 2-1 से जीत लिया है। तीसरे अंतिम एकदिवसीय मुकाबले ने भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 45.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 259 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने 42.1 ओवर में 5 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से आतिशी पारी खेलते हुए ऋषभ पंत ने 113 गेंदों पर 125 रन बनाए, वहीं हार्दिक पांड्या ने 55 गेंदों पर 71 रन बनाए। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से जॉस बटलर ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से हार्दिक पांड्या ने 4 विकेट और यजुर्वेद चहल ने 3 विकेट लिए, वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से रीस टॉप्ली ने 3 विकेट लिए।