IND vs ENG: रांची टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन सकते हैं बेन स्टोक्स
खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच आज से रांची में शुरू हो चुका है। इस मैच में इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के पास भी एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाने का मौका होगा। इंग्लैंड का ये स्टार ऑलराउंडर अगर रांची टेस्ट में गेंदबाजी करता हो तो उसकी नजरें गैरी सोबर्स और जैक्स कालिस जैसे महान खिलाडिय़ों की लिस्ट में शामिल होने पर होगी।
इस मैच में अगर स्टोक्स तीन विकेट हासिल कर लेते है तो वह इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। तीन विकेट लेते ही वह टेस्ट क्रिकेट में अपने दो सौ विकेट पूरे कर लेंगे। इसके साथ ही 6,000 से अधिक टेस्ट रन और 200 टेस्ट विकेट लेने वाले विश्व के तीसरे ऑलराउंडर बन जाएंगे।
बेन स्टोक्स अभी तक 100 टेस्ट मैचों में 197 विकेटों के साथ 6037 रन बना चुके हैं। अपने टेस्ट कॅरियर में उन्होंने 13 शतक और 31 अद्र्धशतक लगाए हैं। बेन स्टोक्स का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 258 रन का है।
PC: espncricinfo
नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।