स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है जिसके दोनों मुकाबलों में से एक मुकाबला भारत और एक मुकाबला इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जीत लिया है। रविवार को इस सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा जिसे जीतने वाली टीम ही सीरीज पर कब्जा जमा लेगी।

हार्दिक पांड्या
पिछले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से हार्दिक पांड्या ने सर्वाधिक 29 रन बनाए थे और गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट लिए थे फिर भी वो टीम को मुकाबला नहीं जीता पाए थे। आज वो अपनी बल्लेबाजी में सुधार करते हुए भारत के लिए मैच विनिंग पारी खेल सकते हैं।

रविंद्र जडेजा
पिछले मुकाबले में रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी करते हुए 29 रन बनाए थे हालांकि वो गेंदबाजी में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। आज वो अपने आल राउंडर प्रदर्शन से इंग्लैंड को मात दे सकते हैं।

यूज़वेंद्र चहल
भारत के गेंदबाज यूज़वेंद्र चहल ने पिछले मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए थे आज के मुकाबले में वो भारत को जिताने के लिए घातक गेंदबाजी कर सकते हैं।

Related News