स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 3 एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। बता दें कि इस सीरीज का पहला भारतीय क्रिकेट टीम जीत चुकी है और 1-0 से आगे है। आज इंग्लैंड क्रिकेट टीम दूसरा एकदिवसीय मुकाबला जीतने के लिए मैदान में उतरेगी। हम आपको इंग्लैंड क्रिकेट टीम के उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है, जो आज भारतीय क्रिकेट टीम पर भारी पड़ते दिखाई दे सकते हैं।

जोस बटलर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने पिछले मुकाबले में 30 रन बनाए थे हालांकि वह मुकाबला टीम को नहीं जीता पाए थे। आज के रोमांचक मुकाबले में वह अपनी बल्लेबाजी से भारतीय क्रिकेट टीम पर भारी पड़ते दिखाई दे सकते हैं।

डेविड विली
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज डेविड विली ने पिछले मुकाबले में भारत के खिलाफ 21 रन की यादगार पारी खेली थी। आज के मुकाबले में वो अपनी बल्लेबाजी से इंग्लैंड क्रिकेट टीम को मुकाबला जीता सकते हैं।

बेन स्टोक्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने पिछले मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए 1 ओवर में मात्र 1 रन दिया था, हालांकि वो विकेट प्राप्त नहीं कर सके। आज के मुकाबले में वह अपने आलराउंडर प्रदर्शन से इंग्लैंड के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Related News