सिडनी टेस्‍ट 2021 का आखिरी दिन भारतीय क्रिकेटर्स के जज्‍बे के लिए हमेशा याद किया जाएगा। कई खिलाड़‍ियों के चोटिल होने के बावजूद, भारतीय क्रिकेट टीम ने जिस तरह मैच बचाने के लिए बल्‍लेबाजी की, उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है। चेतेश्‍वर पुजारा, ऋषभ पंत, हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन... ये वो क्रिकेटर्स हैं जो पिछले कुछ दिन में दर्द से कराहते रहे हैं, मगर जब टेस्‍ट मैच के पांचवें दिन मौका आया तो एक ने भी अपने कदम पीछे नहीं खींचे।

दर्द कम करने को एक-चौथाई भारतीय टीम ने दवाएं खाईं। कुछ को इंजेक्‍शन लगवाना पड़ा मगर ऑस्‍ट्रेलियाई पेसर्स का सामना करने में कोई जरा भी नहीं हिचका।

भारत ड्रॉ के लिए खेल रहा है, मगर मैच हार भी गया तो फैंस को कोई गम नहीं होगा। जख्‍मी शेरों ने जिस तरह कंगारुओं का सामना किया है, टेस्‍ट क्रिकेट में वैसी मिसालें बेहद कम देखने को मिली हैं।

Related News