IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वापसी को तैयार है भारतीय तेज गेंदबाज बुमराह
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के मोहाली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आयोजन किया जा रहा है जिसका पहला मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। हम आपको बता दें कि इन दोनों टीमों ने ही एक दूसरे के खिलाफ अपनी तैयारी पूरी कर ली है और बेहतरीन खिलाड़ियों को मौका देने को तैयार है। बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय से चोट के कारण क्रिकेट से दूर थे। अब वह अपनी चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाली T20 सीरीज में भारत की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे। जसप्रीत बुमराह के फिटनेस ट्रेनर व स्टाफ के साथ अभी हाल ही में एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सांझा की थी, जिसमें वह फिट नजर आ रहे हैं।