Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया में भारत की जीत को लेकर गिलक्रिस्ट ने दिया बड़ा बयान
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गयी टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रा होने के बाद अब सभी का ध्यान इस दौरे पर सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज पर टिक गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में 6 दिसंबर से खेला जायेगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दोनों टाइम को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने टिप्पणियां की है।
इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने टीम इंडिया की जीत को लेकर बड़ा बयान दिया है। विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने उम्मीद जताई है कि विराट कोहली एक बार फिर से वर्ष 2014-15 टेस्ट सीरीज में किए गए अपने प्रदर्शन को दोहरा सकते है। लांकि उन्होंने ये भी कहा कि अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज जीतना चाहती है तो टीम के बाकी खिलाड़ियों को भी कोहली का साथ देना होगा।
गिलक्रिस्ट ने आगे कहा कि 'टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली है। मुझे लगता है कि कोहली 2014-15 की तरह इस बार भी शानदार बल्लेबाजी करेंगे और जमकर रन बनाएंगे। मैंने हाल ही में उनसे बातचीत की है और उनके विश्वास और बल्लेबाजी को देखकर मुझे साफ लग आ रहा है कि इस बार भी वो ऐसा ही करने वाले है लेकिन अगर वो रन बनाने में सफल नहीं होते है तो ये हैरान करने वाली बात होगी।'
ऐसे में उन्होंने टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में फेवरेट बताए जाने के बारे में भी बड़ा बयान दिया है। गिलक्रिस्ट ने कहा कि उनका मानना है कि मैं नहीं मानता और न ही ऐसा सोच रहा हूं कि इस बार सीरीज में टीम इंडिया फेवरेट होगी। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को ऑस्ट्रेलिया में मात देना बहुत ही मुश्किल काम है।'