Ind Vs Aus/2nd ODI: विराट कोहली ने 39वीं सेंचुरी के साथ-साथ बना डाले यह 7 रिकॉर्ड
बता दें कि क्रिकेट फैन्स अब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से करने लगे है। दरअसल कोहली प्रत्येक मैच में कोई ना कोई रिकॉर्ड बना ही देते हैं। ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 299 रन चाहिए थे। हांलाकि बल्लेबाजी करने उतरी इंडियन टीम की शुरूआत बेहद अच्छी रही। विकेट गिरने के बाद जब विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए तो उन्होंने ना केवल 104 रनों की शतकीय पारी खेली, बल्कि रिकॉर्डस की झड़ी लगा दी।
1- ओवरसीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर्स की सूची में कोहली भी शामिल हो चुके हैं। विराट कोहली 6056 रन बना चुके हैं। भारतीय खिलाड़ियों में अज़हरुद्दीन 6215 रन, राहुल द्रविड़ 7362 रन, सौरव गांगुली 8111 रन और सचिन 11450 रन बनाकर अभी भी पहले पायदान पर हैं।
2- विराट कोहली का यह 39वां शतक था। क्रिकेट जगत में इनसे ऊपर अब सिर्फ सचिन के 49 शतक हैं।
3- विराट कोहली की यह 24वीं सेंचुरी है, जब वह लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी कर रहे थे।
4- वन-डे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली अब 11वें पोजीशन पर पहुंच चुके हैं। 39वें शतक के साथ विराट कोहली के एक दिवसीय मैच में अब 10339 रन हो चुके हैं।
5- सचिन तेंदुलकर ने जहां 350 पारियों में 39वां शतक बनाया था, जबकि विराट कोहली ने यह कारनामा महज 210 पारियों में ही कर दिखाया है।
6- विराट कोहली एक दिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 शतक लगा चुके हैं। जबकि सचिन तेंदुलकर के 9, रोहित शर्मा के 7 शतक शामिल हैं।
7- ओवरसीज में सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में विराट कोहली दूसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं। सचिन के 29 शतक के विरूद्ध ओवरसीज में विराट कोहली 22 शतक बना चुके हैं। जबकि सनथ जयसूर्या, कुमार संगकारा के 21 शतक हैं।