खेल डेस्क। भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का अन्तिम मैच बुधवार को बेंगलुरु में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ये मैच जीतकर सीरीज को क्लीन स्वीप करना चाहेगी। टीम इंडिया ने सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली है।

अन्तिम मैच में भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे के पास एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने का मौका होगा। शिवम दुबे के पास अब अफगानिस्तान के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने के मामले में केएल राहुल को पीछे छोडऩे का मौका होगा। दुबे ने पहले टी20 मैच में 60 रन और दूसरे टी20 मैच में 63 बनाए हैं। केएल राहुल अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन बनाए हैं।

टीम इंडिया की ओर से इस टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी तक सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए हैं। वह अभी तक 201 रन बना चुके हैं। तीसरे टी20 मैच में दुबे 9 रन और बनाने में सफल हो जाते हैं तो केएल राहुल को पीछे कर देंगे।

PC: espncricinfo

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News