IND-NZ: यदि न्यूजीलैंड को क्लीनस्वीप करना है तो आखिरी टी-20 सीरीज में इस खिलाड़ी को देनी होगी भारतीय टीम मे जगह
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज जारी है, और जिसमे भारतीय टीम ने 4-0 से सीरीज मे बढ़त बना रखी है। विराट कोहली के चौके से भारत ने लगातार दूसरा मैच सुपर ओवर में जीता. वेलिंग्टन में खेले गए चौथे टी-20 मैच में जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 4-0 से अजेय बढ़त बना ली है।
पांचवा टी-20 मुकाबला अब 2 फरवरी रविवार को खेला जाना है, जिसमे भारतीय टीम के पास न्यूजीलैंड को क्लीनस्वीप करने का अच्छा मौका है। ऐसे मे भारतीय टीम को क्लीनस्वीप करने के लिए टीम मे इस खिलाड़ी को शामिल करना होगा।
ऋषभ पंत काफी मैचों से टीम से बाहर चल रहे हैं, वह सीमित ओवर्स के लिए काफी खतरनाक बल्लेबाज हैं। खासकर पंत टी-20 के काफी अच्छे बल्लेबाज हैं, इसलिए भारत को अपना मध्यक्रम मजबूत करने के लिए पांचवे टी-20 मे इन्हें खिलाना चाहिए। शिवम दुबे को लगातार चार मैचों मे मौका दिया गया है तो ऐसा लगता है ऋषभ पंत शिवम दुबे की जगह ले सकते हैं।
भारतीय टीम की संभावित इलेवन:-
संजू सैमसन, लोकेश राहुल, विराट कोहली (C), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, वाशिंगटन सूंदर, शार्दूल ठाकुर, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।