जैसा की आपको पता है, भारतीय अभी न्यूजीलैंड दौरे पर है, और पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 8 फरवरी को सुबह 7:30 बजे से आकलैंड में खेला जाएगा। यह मैच भारत के लिए करो या मरो का मैच होगा। क्योंकि अगर दूसरे वनडे मैच को भारतीय टीम हारती है तो वह सीरीज से हाथ धो बैठेगी।


लेकिन इस बार ऐसा लगता है कि टीम काफी मेहनत कर रही है और ऐसा भी खबर है कि दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जिसमें तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी की और स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल की वापसी हो सकती है।

आपको बता दें कि पहले वनडे मुकाबले में कुलदीप यादव और शार्दुल ठाकुर काफी महंगे साबित हुए थे। शार्दुल ठाकुर ने 9 ओवर में 80 रन लुटाए। वहीं कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 84 रन लुटाए।

Related News