IND-AUS: पहले वनडे में खेल सकते है ये 11 खिलाड़ी, नंबर-7 पर वापसी कर रहे है ये तूफानी खिलाड़ी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 12 जनवरी से 18 जनवरी तक 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जायेगी। जहाँ दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का पहला वनडे मैच 12 जनवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी में खेला जाएगा। इंडिया टीम में खेले जाने वाले 11 खिलाड़ी का सिलेक्शन हो गया है। वनडे टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में शिखर धवन और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी का खेलना लगभग तय है। वही तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली सबसे बेहतर है।
वही नंबर 4 और नंबर 5 पर केदार जाधव और अम्बाती रायुडु को मौका दिया जा सकता है जिन्होंने कई बार मध्यक्रम में अपने प्रदर्शन से खुद को साबित किया है। नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज एम एस धोनी उतर सकते है।
लेकिन इस बार टीम में नंबर 7 पर दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की वापसी हो सकती है। निचले क्रम में 8 वें, 9 वें ,10 वें और 11 वे नंबर पर कुलदीप यादव, खलील अहमद, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार खेल सकते है।