PK vs GT, IPL 2022: आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में गुजरात ने पंजाब को 6 विकेट से दी शिकस्त, तेवतिया ने आखिरी 2 गेंदों पर दो छक्के लगाकर जिताया मैच
स्पोर्ट्स डेस्क। आई पी एल 2022 के 16 वे मुकाबले को गुजरात टाइटंस ने आखिरी गेंद पर जीत लिया। बता दे कि पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने यह रोमांचक मुकाबला आखिरी दो गेंदों पर जीत लिया। बता दे की गुजरात टाइटंस को 19.4 ओवर में 2 गेंदों पर 12 रन चाहिए थे और क्रीज पर ऑलराउंडर खिलाड़ी राहुल तेवतिया तैनात थे। राहुल तेवतिया ने आक्रमक पारी खेलते हुए 2 गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़ दिए, जिसके कारण ही गुजरात टाइटंस यह रोमांचक मुकाबला जीत पाई।